स्वच्छ भारत के अंतर्गत हमारा उद्देश्य है की हम उन सभी चीजों को अपने देश और समाज से दूर कर सके, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और जिससे हमारे देश के अनेक लोग जानलेवा बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

प्रदूषण में आज भारत 8 वें स्थान में है और सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत की मुहिम चलाई गयी है जिससे शहरों में सफ़ायी का महोल भी देखने को मिला है और लोगों में सफ़ाई को लेकर जागरूकता आयी है लेकिन जब तक प्रदूषण और बीमारियों की जड़ों को खतम नहीं किया जाएगा तब तक हमरा देश इसी तरह प्रदूषण और अनेक बीमारियों से ग्रषित रहेगा

हमारे पूर्वजों ने हमेशा अपने संसाधनो को विकसित करने के साथ-साथ अपने आस-पास के पर्यावरण और जीव-जंतु को ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णायक कदम उठाए है और इसी वजह से आज हमें स्वच्छ वायु, पेयजल और प्रक्रति के मौसमों का संतुलन मिल पाया है लेकिन जिस प्रकार से आधुनिकता के नाम पर आज लोग प्रदूषण फैला रहें है इससे यह निश्चित है कि आने वाले वक्त में हमें पीने के लिए साफ़ और मीठा पानी मिलना मुश्किल होगा और प्रक्रतिक संतुलन बिगड़ने की वजह से वर्षा और खेती में सीधे असर पड़ेगा और इसका असर पिछले कुछ सालों में दिखने लगा है

इन्हीं सब करणो को माद्दे नज़र रहते हुए हम पिछले 6 सालों से लोगों को प्रदूषण और बीमारियाँ उत्पन्न करने वाले तत्वों के लिए जागरूक कर रहे है और अपनी ओर से इसके लिए अपना योगदान दे रहें है क्योंकि स्वच्छ भारत सिर्फ़ हमरा उद्देश्य नहीं बल्कि सपना है